Varanasi News Today: सड़क हादसे में एक की मौत, साड़ी की दुकान में लगी आग, पुलिस तक पहुंचे चोरी के कई मामले

टक्कर के बाद गोवंश लदी पिकअप पलटी, तीन मवेशी मरे चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपूरा गांव के पास रिंग रोड पुल के पास सोमवार देर रात गोवंश लदी पिकअप और लकड़ी लदे वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 6 गोवंश लदे थे, तीन दबकर मर गए। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो प्रधान बसंत सिंह उर्फ मुन्ना को सूचना दी गई। प्रधान ने पशुधन विभाग के शैलेश सिंह को बुलाया। जीवित गोवंश का उपचार किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गो तस्करी को लेकर पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया। ऐसे में आवागमन बाधित हो गया। सुबह दस बजे थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही आरोपी पिकअप चालक की गिरफ्तारी की बात कही। खड़ी डंपर से डीसीएम टकराई, चालक की मौत लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर मंगलवार सुबह सड़क किनारे खड़े डंपर में डीसीएम टकरा गई। दुर्घटना में डीसीएम चालक रणवीर सिंह निवासी राजापुर, कन्नौज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से चालक की पहचान हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। कैंट थाने से सीसीटीवी फुटेज तलब करने की मांग, कोर्ट ने मांगी आख्या मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए आरोपी की ओर से अदालत में अर्जी दाखिल कर कैंट थाने से सीसीटीवी फुटेज मंगवाने की मांग की गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने कैंट थाना प्रभारी से आख्या तलब की है। हरिहरपुर चौबेपुर निवासी पवन यादव को कैंट पुलिस ने 20 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के अधिवक्ता ने कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा है कि पवन यादव 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग हैं। 18 दिसंबर को कचहरी में एक मुकदमा देखने आया था। आरोप है कि कचहरी गेट से बाहर निकलते ही कैंट पुलिस उसे उठाकर थाने ले गई, दो दिन तक थाने में बैठाकर इनामी बदमाश बीकेडी के बारे में जानकारी देने का दबाव बनाया। जब आरोपी ने बीकेडी के संबंध में कोई जानकारी होने से इंन्कार किया तो उसे चोरी के फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया। अर्जी में यह भी कहा गया है कि आरोपी बीकेडी के परिवार का खेत जोतकर किसी तरह अपना भरण-पोषण करता है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: सड़क हादसे में एक की मौत, साड़ी की दुकान में लगी आग, पुलिस तक पहुंचे चोरी के कई मामले #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews