Varanasi News Today: ज्ञानवापी...लघु वाद न्यायाधीश तूलिका करेंगी सुनवाई, लापता बहनें गुजरात से बरामद; खबरें
Varanasi News in Hindi:ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले की सुनवाई को लेकर जिला जज ने आदेश दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में लंबित मुख्य विवाद काशी विश्वनाथ मंदिर के वादकारी नित्यानंद राय बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य से संबंधित पत्रावली को स्थानांतरित कर लघु वाद न्यायाधीश तूलिका बंधु की अदालत में भेज दिया गया है। बृहस्पतिवार को इस प्रकरण की सुनवाई होनी थी, लेकिन लघु वाद न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले में अगली तिथि 10 फरवरी को नियत की गई है। वादी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद, उत्तर प्रदेश सरकार तथा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट मुकदमे में पक्षकार होने के बावजूद डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपना जवाब दाखिल नहीं कर रहे हैं। जबकि विधि के अनुसार 90 दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाना अनिवार्य है। वादी की ओर से न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित अवधि के भीतर जवाब दाखिल न करने के कारण विपक्षियों का जवाब दाखिल करने का अवसर समाप्त किया जाए। जल जीवन मिशन की पानी टंकी से डीजी सेट चोरी, प्राथमिकी दर्ज चौबेपुर। अईली गांव के जल जीवन मिशन की पानी टंकी से डीजी सेट के कीमती पुर्जा चोरी हो गया। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अईली पानी टंकी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड गणेश प्रसाद ने बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे तबीयत खराब होने पर वह दवा लेने अस्पताल गया था। रात लगभग 11:30 बजे लौटने पर उसने देखा कि डीजी सेट से बैटरी, सेल्फ, डीसी अल्टीनेटर और एसी अल्टीनेटर गायब हैं। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 00:47 IST
Varanasi News Today: ज्ञानवापी...लघु वाद न्यायाधीश तूलिका करेंगी सुनवाई, लापता बहनें गुजरात से बरामद; खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
