Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, राहुल गांधी केस में अब सात को सुनवाई; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:शिवपुर थाना क्षेत्र में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सामने पांच दिसंबर को एंबुलेंस की टक्कर से भेलखा गांव निवासी अनीश यादव उर्फ मोनू (30) की हुई मौत में पुलिस ने एंबुलेंस को बरामद कर लिया। अनीश भेलखा के पूर्व प्रधान नंदलाल यादव का बेटा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज की जांच कर दो जनवरी एंबुलेंस को गाजीपुर सीएमओ ऑफिस में खड़ी मिली। थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। बुजुर्ग का मिला शव, बैग से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, बिहार का रहने वाला था मृतक दशाश्वमेध भवन के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राम वृक्ष के रूप में की। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क कर सूचित कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि राम वृक्ष लगभग दस दिन पहले वाराणसी आए थे। इससे पहले वे दिल्ली में काम कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 00:52 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, राहुल गांधी केस में अब सात को सुनवाई; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
