Varanasi News: 365 दिन में 238 दिन का होगा शैक्षणिक दिवस, सबसे ज्यादा 5 छुट्टियां मार्च में; देखें पूरी लिस्ट

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस साल की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इस पूरे वर्ष में सबसे ज्यादा 5 छुट्टियां मार्च में मिलेंगी। इसके पहले जनवरी, अगस्त और नवंबर में भी चार छुट्टियां होंगी। विभागीय सूची के अनुसार सबसे मई और दिसंबर में सबसे कम एक छुट्टी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नववर्ष पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सूची जारी हुई। अवकाश शासन की ओर से निर्धारित है। इनके अनुसार ही पूरे शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार साल के 365 दिनों में 238 दिन शिक्षण या कार्य दिवस है। 112 दिन रविवार या ग्रीष्मावकाश या अन्य अवकाश हैं। 15 दिन बोर्ड परीक्षा होगी। इन छुट्टियों में कुछ दिन जिला प्रशासन स्तर से भी छुट्टियां होंगी। जो इस सूची में शामिल नहीं है। 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस बीच 27 मई को बकरीद और 26 जून को मोहर्रम का अवकाश होगा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #MadhyamikShiksha #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 365 दिन में 238 दिन का होगा शैक्षणिक दिवस, सबसे ज्यादा 5 छुट्टियां मार्च में; देखें पूरी लिस्ट #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #MadhyamikShiksha #VaranasiLiveNews