UP: 26 साल की पत्नी और 46 साल का पति... पहचान न हो इसलिए किया बीवी का नृशंसता से कत्ल; बगीचे में छिपाई लाश

वाराणसी के चोलापुर थाना इलाके के कैथोर गांव में चौबेपुर की सोनबरसा निवासी लक्ष्मी मिश्रा (26) के सिर और चेहरे को कूचकर हत्या कर दी गई। शव की पहचान छिपाने के लिए आरोपी पति प्रदीप मिश्रा ने पहले मफलर से गला कसा और फिर चेहरे को ईंट से कूच दिया। महिला के हाथ पर बने टैटू से पुलिस ने उसकी पहचान की गई। 10 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी पति को देर रात हिरासत में लिया। सोमवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी। एडीसीपी वरुणा नीतू ने बताया कि पति से पूछताछ की जा रही है। बताया कि ईंट से सिर और धड़ के नीचे तक शरीर के हिस्से को बेरहमी से कूंचा गया था ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। गले पर घाव के निशान मिले थे। महिला के हाथ पर पीएल और जीपी लिखा टैटू बना था। पुलिस ने रविवार सुबह बगीचे से शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiMurder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 26 साल की पत्नी और 46 साल का पति... पहचान न हो इसलिए किया बीवी का नृशंसता से कत्ल; बगीचे में छिपाई लाश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiMurder #VaranasiLiveNews