Varanasi News: 10 दिन में आवारा कुत्तों का बंध्याकरण शुरू करेगा नगर निगम, बैठक में इन छह बिंदुओं पर हुई चर्चा

नगर निगम सभागार में शनिवार को मेयर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई। तय किया गया कि अगले दस दिनों में ऐढ़े में बने एबीसी सेंटर को शुरू कर कुत्तों का बंध्याकरण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अस्सी नदी पर मिनी बैराज बनाने के लिए जल निगम को पत्र लिखा गया। पार्षद अमरदेव यादव ने गलियों, सड़कों के मरम्मत आदि के कार्य के लिए 1 मिस्त्री, 2 लेबर रखे जाने का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही सभी वार्डों में मिस्त्री, लेबर रखे जाएंगे। मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट और सराय मोहाना घाट पर लकड़ी की दुकानों पर लाइसेंस जारी करने और 8 से 10 दिन का कोटा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम सीमा के नियम के तहत पेयजल पाइपलाइन के 100 मीटर परिधि के बाहर स्थित भवनों को भी पेयजल का बिल भेज दिया गया है। इस पर कहा गया है कि तत्काल कैंप लगाकर ऐसे सभी बिल ठीक किए जाएं। स्मार्ट काशी एप पर प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अफसरों ने जलकल से जुड़ी 2139 शिकायतें हैं, उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #AbcCenterVaranasi #VaranasiMunicipalCorporation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 10 दिन में आवारा कुत्तों का बंध्याकरण शुरू करेगा नगर निगम, बैठक में इन छह बिंदुओं पर हुई चर्चा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #AbcCenterVaranasi #VaranasiMunicipalCorporation #VaranasiLiveNews