Varanasi News: 12 घंटे में नगर निगम ने 84 घाटों और कुंडों से उठाए 25 लाख दीये, 840 सफाई कर्मियों ने की सफाई

देव दीपावली की रात 11 बजे से लेकर अगले दिन 11 बजे तक अनवरत सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम की सफाई टीम ने 12 घंटे में 84 घाटों और कुंडों से 25 लाख दीये उठाए। इसके अलावा 840 सफाई कर्मियों ने घाट की सफाई की। देव दीपावली पर तीन शिफ्ट में सफाई कराई गई। सुबह कार्तिक पूर्णिमा के स्नान से पूर्व, दोपहर स्नान के बाद और रात में दीपक जलने के बाद सफाई कराई गई। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर निगम ने डाला छठ और देव दीपावली पर सफाई की कार्ययोजना बनाई थी। जिसके तहत नगर निगम ने ताकत झोंककर सफाई कराई। देव दीपावली के बाद रातों-रात सभी 84 गंगा घाटों की सफाई शुरू कराई गई। घाटों पर फैले अवशेष, फूल-मालाएं एवं अन्य अपशिष्टों की सफाई की। कूड़े का निस्तारण किया। घाटों से कूड़ा हटाने के लिए 40 हाॅपर वाहनों एवं नावों का उपयोग किया गया। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने देव दीपावली बीतने के बाद सभी घाटों से 12 घंटे के भीतर कचरे और लाखों दीयों का निपटारा कराया गया। इस अभियान के सफल संचालन में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं नगर निगम के समस्त कार्मिकों का योगदान सराहनीय रहा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiMunicipalCorporation #DevDeepawali2025 #GangaGhatVaranasi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 12 घंटे में नगर निगम ने 84 घाटों और कुंडों से उठाए 25 लाख दीये, 840 सफाई कर्मियों ने की सफाई #CityStates #Varanasi #VaranasiMunicipalCorporation #DevDeepawali2025 #GangaGhatVaranasi #VaranasiLiveNews