Varanasi News: जाम से मिलेगी निजात, पांडेयपुर चौराहे को चौड़ा करने की तैयारी; इन विभागों ने बनाया प्रस्ताव
वाराणसी के पांडेयपुर चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या रहती है। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इसे चौड़ा करने की योजना बनाई है। पिछले दिनों जिला स्तरीय बैठक में तय हुआ था कि जिन चौराहों पर जाम लग रहा है उसे चौड़ा किया जाए। इसी के चलते चौड़ा करने पर जोर दिया जा रहा है। पिछले दिनों यहां से अतिक्रमण हटवाए गए थे। उस दौरान यह तय हुआ था कि पांडेयपुर से आजमगढ़ जाने वाले और पांडेयपुर से गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। यहां चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर कई अतिक्रमण है। बेतरतीब तरीके से यहां वाहन खड़ा करते हैं। इसके अलावा यहां ठेला, खोमचा वालों का भी कब्जा रहता है। इसके अलावा यहां ऑटो और टोटो का कब्जा रहता है। इन सबको चौराहे से 100 मीटर दूर करने की आवश्यकता है। ताकि यहां पर जाम की समस्या का समाधान हो सके। इसे भी पढ़ें;बैंक चोरी का बड़ा प्रयास नाकाम: रोशनदान तोड़ चोरों ने अंदर किया प्रवेश, मेन लॉकर तोड़ने में नहीं मिली कामयाबी पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि पांडेयपुर चौराहे को चौड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम से सहयोग मांगा गया है। पहले यहां अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। इसके बाद जहां जरूरत होगी। वहां सड़क बनाई जाएगी। उधर नगर निगम की ओर से भी टीम ने सर्वे शुरू किया गया है। जहां जरूरत होगी वहां इंटरलाकिंग कराई जाएगी।
#CityStates #Varanasi #VaranasiMunicipalCorporation #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:08 IST
Varanasi News: जाम से मिलेगी निजात, पांडेयपुर चौराहे को चौड़ा करने की तैयारी; इन विभागों ने बनाया प्रस्ताव #CityStates #Varanasi #VaranasiMunicipalCorporation #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
