Varanasi Airport: ग्रेड 4 से 5 में अपग्रेड होगा वाराणसी एयरपोर्ट का रनवे, फरवरी से काम; लाइटें भी बदली जाएंगी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। साल 2026 के दिसंबर तक इसके तहत कराए जा रहे सभी कार्यों को पूरा किया जाना है। इसी क्रम में फरवरी माह से पुराने रनवे के एक्सटेंशन और अपग्रेडेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में वाराणसी एयरपोर्ट का रनवे ग्रेड-4 स्तर का है, जिसे ग्रेड-5 में अपग्रेड किया जाएगा। इसकी लंबाई अभी 2745 मीटर है। अपग्रेडेशन के बाद इसकी लंबाई बढ़कर 4075 मीटर हो जाएगी। इसके बाद यहां बड़े विमानों की लैंडिंग और पार्किंग अधिक सुगमता से हो सकेगी। रनवे एक्सटेंशन के साथ ही एयरपोर्ट पर कैट-3 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसके अंतर्गत आधुनिक लाइटिंग सिस्टम, नेविगेशन उपकरण और अन्य अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की जाएगी। एयरपोर्ट की व्यापक विस्तारीकरण योजना के तहत टर्मिनल बिल्डिंग को मल्टी-लेवल बनाया जा रहा है। साथ ही पार्किंग क्षमता बढ़ाने, रनवे एक्सटेंशन, एप्रन, टैक्सी-वे और अन्य तकनीकी सिस्टम को आधुनिक स्वरूप देने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुराने रनवे को और अधिक मजबूत किया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट की परिचालन क्षमता और आधुनिकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

#CityStates #Varanasi #BabatpurAirportVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Airport: ग्रेड 4 से 5 में अपग्रेड होगा वाराणसी एयरपोर्ट का रनवे, फरवरी से काम; लाइटें भी बदली जाएंगी #CityStates #Varanasi #BabatpurAirportVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews