Traffic Rules: वाराणसी में गलत दिशा में चलने वाले 699 वाहनों का चालान, 39 सीज और 15 लाख का जुर्माना

यातायात नियम तोड़ने और गलत दिशा में चलने वाले 699 वाहनों का चालान किया गया। कमिश्नरेट पुलिस ने 39 वाहनों को सीज और 15.04 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। जबकि दो वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और पूर्व में दिए निर्देशों की समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने यातायात की व्यावहारिक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, वन-वे, यू-टर्न और डायवर्जन की प्रभावशीलता को भी जाना, समझा। मंडुवाडीह चौराहे पर वन-वे व अतिक्रमण व्यवस्था की समीक्षा की। कैंट, शिवपुर क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण व ठेलों के कारण यातायात में बाधा पर नाराजगी जताई। बीएलडब्ल्यू गेट, बनारस रेलवे स्टेशन व नरिया से कैंसर हॉस्पिटल मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने, नियमित निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और वन-वे उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। जेपी मेहता से जेल रोड पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण, ठेलों और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के कारण यातायात अवरोध पर नाराजगी जताई और तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच वाहनों का चालान परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त रूप से नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 50 वाहनों की जांच की गई, जिसमें चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया। 5 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुधांशु रंजन ने बताया कि यह संयुक्त निरीक्षण अभियान यातायात सुरक्षा को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया। परिवहन और पुलिस विभाग जांच अभियान जारी रखे जाएंगे। अभियान में एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह रहे।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #TrafficRulesInVaranasi #VaranasiTrafficPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Traffic Rules: वाराणसी में गलत दिशा में चलने वाले 699 वाहनों का चालान, 39 सीज और 15 लाख का जुर्माना #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #TrafficRulesInVaranasi #VaranasiTrafficPolice #VaranasiLiveNews