Una News: डेढ़ घंटे देरी से अंब अंदौरा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
अन्य ट्रेनें भी कोहरे की वजह से लेट संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। देश की राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों से ऊना हिमाचल आवागमन करने वाली सभी ट्रेनें कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं। इससे सैकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। जानकारी के अनुसार शनिवार को हिमाचल एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, इंदौर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 27 मिनट , वंदेभारत एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 53 मिनट और 64511 हरिद्वार पैसेंजर 50 मिनट देरी से ऊना हिमाचल पहुंचीं। वहीं रायपुर हरियाणा जंक्शन और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी नंगल डैम स्टेशन तक ही चली। ये ट्रेन नंगल डैम और अंब अंदौरा के बीच 43 किलोमीटर अप/डाउन) रद्द रही।बता दें कि घने कोहरे के चलते रेलवे ट्रैक पर दृश्यता कम होने से लोको पायलटों को आगे के सिग्नल देखने में दिक्कत होती है। ऐसे में ट्रेनों को कम रफ्तार में चलाया जाता हैं। वहीं, व्यस्त यातायात और क्रॉसिंग के चलते रेलगाड़ियों को बीच रास्ते में पड़ते विभिन्न नॉन हॉल्ट स्टेशनों पर रोक दिया जाता है। ऐसे में ट्रेनें लेट हो जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तो जिले से रेल के माध्यम से चंडीगढ़ व नई दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचने वाले यात्रियों और बड़े स्टेशनों से आगे की रेलगाड़ी में यात्रा करने वालों को होती है।
#VandeBharatExpressReachedAmbAndauraOneAndAHalfHourLate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 20:03 IST
Una News: डेढ़ घंटे देरी से अंब अंदौरा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस #VandeBharatExpressReachedAmbAndauraOneAndAHalfHourLate #VaranasiLiveNews
