कश्मीर में शीतलहर का कहर जारी: नए साल पर बारिश और बर्फबारी के आसार, श्रीनगर से गुलमर्ग तक तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। साफ मौसम के चलते रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के आसपास घाटी में बारिश और बर्फबारी का एक और दौर देखने को मिल सकता है। श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 0.2 डिग्री सेल्सियस था। मध्य कश्मीर का पर्यटन स्थल सोनमर्ग सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान माइनस 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दक्षिण कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम, जो अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर भी है वहां माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड में माइनस 2.8, कोकरनाग में माइनस 0.9 और कुपवाड़ा में माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 29 दिसंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा। हालांकि 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कई इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना है। उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 2 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।
#CityStates #Srinagar #KashmirWeather #ColdInKashmir #SrinagarTemperature #SonamargColdest #GulmargWeather #PahalgamTemperature #ColdWaveKashmir #KashmirSnowfall #NewYearWeatherKashmir #RainAndSnowfall #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:08 IST
कश्मीर में शीतलहर का कहर जारी: नए साल पर बारिश और बर्फबारी के आसार, श्रीनगर से गुलमर्ग तक तापमान शून्य से नीचे #CityStates #Srinagar #KashmirWeather #ColdInKashmir #SrinagarTemperature #SonamargColdest #GulmargWeather #PahalgamTemperature #ColdWaveKashmir #KashmirSnowfall #NewYearWeatherKashmir #RainAndSnowfall #VaranasiLiveNews
