Bihar News: ऑन-ड्यूटी सिपाही की जातिवादी रील वायरल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
वैशाली जिले के सराय थाना में तैनात सिपाही मनीष कुमार का ऑन-ड्यूटी रहते हुए बनाया गया जातिवादी रील सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि सिपाही ने ड्यूटी के दौरान जातिवादी और आपत्तिजनक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। सामने आए वीडियो में सिपाही मनीष कुमार को नाइट ड्यूटी के दौरान सरकारी वाहन से उतरकर जातिवादी और आपत्तिजनक गानों पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि सिपाही मनीष कुमार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें जाति विशेष से संबंधित सामग्री दिखाई देती है। इन वीडियो में वह दिन और रात, दोनों ही समय की ड्यूटी के दौरान रील बनाते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया एक अन्य वीडियो में सिपाही मनीष कुमार को नाइट ड्यूटी के दौरान सराय थाना परिसर से हाथ में हथियार लेकर बाहर निकलते हुए भी देखा गया है। पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक और जातिवादी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने से न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि पुलिस की छवि को भी गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इन रीलों के सामने आने के बाद पुलिस के प्रति जनता का भरोसा प्रभावित होने की बात कही जा रही है।
#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:09 IST
Bihar News: ऑन-ड्यूटी सिपाही की जातिवादी रील वायरल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
