Agra News: वैजयंती देवी कॉलेज ने जीता हॉकी का उद्घाटन मैच
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर शनिवार को स्व. देवीराम अग्रवाल उत्तर प्रदेश महिला एवं पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरा संस्करण का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में आगरा का वैजयंती देवी इंटर कॉलेज विजेता रहा। आगरा हॉकी संघ और देवीराम परिवार की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। यह 15 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पुरुष वर्ग में 12 टीमें हैं। पहला मैच ग्रेटर नोएडा बनाम वैजयंती देवी के मध्य खेला गया। जिसमें वैजयंती देवी इंटर कॉलेज ने 4-1 से जीत हासिल की। वैजयंती देवी इंटर कॉलेज की तरफ से कुणाल, अनुज, शिवम और अंकित ने एक-एक गोल किए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम कुमार ग्रेटर नोएडा से रहे। दूसरा मैच बुलंदशहर बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें अलीगढ़ ने बुलंदशहर को 2-1 से पराजित किया। अलीगढ़ की तरफ से ऋषि और सौरभ ने गोल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बुलंदशहर के आयुष कुमार को चुना गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर, ओलंपियन अर्जुन अवार्डी एमपी सिंह, अध्यक्ष आगरा हॉकी डॉ. कमल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, तपेश शर्मा, केके शर्मा, मनीष शर्मा, सुधीर नारायण, उमेश अग्रवाल, सतीश गोयल, पंकज गोयल, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
#VaijayantiDeviCollegeWonTheInauguralHockeyMatch #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:45 IST
Agra News: वैजयंती देवी कॉलेज ने जीता हॉकी का उद्घाटन मैच #VaijayantiDeviCollegeWonTheInauguralHockeyMatch #VaranasiLiveNews
