Sant Kabir Nagar News: वैक्सीन आने के बाद शुरू होगा टीकाकरण

वैक्सीन आने के बाद शुरू होगा टीकाकरणनौ लाख कोरोनारोधी टीके की मांग शासन से की गई संतकबीरनगर। चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है। विभाग फिर से टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है, लेकिन कोरोनारोधी टीका ही नहीं है। शासन से नौ लाख टीका की मांग की गई है। जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण पांच माह से बंद है। जिले में 15,19,316 लोगों को टीका लगाने का स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है। इसके बाद भी दूसरे व एहतियाती डोज से लोग बचे हुए हैं। चीन में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद शासन के निर्देश पर जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई। सीएमओ कार्यालय ने शासन से 90 हजार वायल वैक्सीन की मांग भेजी है। इसमें 30 हजार कोवि शील्ड, 30 हजार को वैक्सीन और 30 हजार कार्विवैट की वैक्सीन शामिल है। एक वायल में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर शुरू हो जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस रहमान ने बताया कि टीकाकरण के लिए 90 हजार वायल की डिमांड भेजी गई है। सीएमओ ने देखी कोविड वार्ड की व्यवस्था सीएमओ डॉ. अनिरूद्घ सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बने 100 बेड के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य गेट के बरामदे में ऑक्सीजन युक्त दो बेड रखवाया, ताकि इमरजेंसी में कोई मरीज आता है तो उसे तत्काल ऑक्सीजन दिया जा सके। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देेश पर तैयारी की जा रही है। 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया जाएगा। कोविड एलटू वार्ड को सक्रिय कर दिया गया है। ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है। इस दौरान सीएमएस डॉ. ओपी चतुर्वेदी, डॉ. एलसी यादव, डीपीएम विनीत श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सत्यव्रत त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

#VaccinationWillStartAfterTheArrivalOfTheVaccine #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: वैक्सीन आने के बाद शुरू होगा टीकाकरण #VaccinationWillStartAfterTheArrivalOfTheVaccine #VaranasiLiveNews