Tehri News: सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए शुरू किया टीकाकरण

नई टिहरी। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव से संबंधित प्रस्तावित टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पात्र किशोरियों की सूची उपलब्ध करने, पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने को कहा। सीडीओ ने टीकाकरण के उपरांत किशोरियों के परिजनों के संपर्क नंबर नोट करने, किशोरियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सीएमओ डॉ़ श्याम विजय ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण है। अभियान राष्ट्रीय स्तर पर 26 जनवरी को शुरू किया जाएगा। इस मौके पर डीडीओ मो़ असलम, एसडीएम संदीप कुमार, चंद्रप्रकाश, ऋभदेव उनियाल, डीपीओ संजय गौरव आदि मौजूद रहे। संवाद

#VaccinationHasBeenStartedToPreventCervicalCancer. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए शुरू किया टीकाकरण #VaccinationHasBeenStartedToPreventCervicalCancer. #VaranasiLiveNews