Hamirpur (Himachal) News: विधायक प्राथमिकता के तहत बनेगी उतराला-होली सड़क
प्रदेश सरकार ने सड़क निर्माण को लेकर दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसी बैजनाथ (कांगड़ा)। उतराला-होली सड़क का निर्माण होने की आस बंधी है। सरकार ने इस मार्ग के निर्माण के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने टीएसी की बैठक में इस मार्ग का निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत करने के निर्देश दिए हैं। इस सड़क के निर्माण के लिए लोगों ने पिछले कई सालों से लगातार लड़ाई लड़ी है। इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने से अब इस मार्ग के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध होगा। जानकारी के मुताबिक होली की लाके वाली माता से जालसू जोत तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क के निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। बैजनाथ की ओर से 12 किलोमीटर सड़क के लिए 9 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है और बचे 17 किलोमीटर के लिए विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा हुआ है।इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने के बाद होली-उतराला सड़क संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया है। सड़क बन जाने के बाद चंबा और कांगड़ा की दूरी लगभग 200 किलोमीटर कम हो जाएगी। सर्दियों में होली के आसपास के लोग कांगड़ा जिला के पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, शाहपुर और धर्मशाला में आकर रहते हैं। लिहाजा इस सड़क के बन जाने के बाद जहां दूरी कम होगी, वहीं पर समय की बचत भी होगी। कांगड़ा और चंबा की होली-उतराला सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारी लंबे समय से इस सड़क के निर्माण के लिए आवाज उठाते रहे हैं। विधायक किशोरी लाल ने बताया कि बैजनाथ की तरफ से मार्ग के निर्माण का कार्य जारी है और आगे की डीपीआर तैयार की जा रही है।
#Uttarala-HoliRoadWillBeConstructedUnderMLAPriority #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 17:08 IST
Hamirpur (Himachal) News: विधायक प्राथमिकता के तहत बनेगी उतराला-होली सड़क #Uttarala-HoliRoadWillBeConstructedUnderMLAPriority #VaranasiLiveNews
