Uttarakhand Weather: नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार, आज शीत दिवस की चेतावनी

उत्तराखंड का मौसम नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक-दो जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। उधर 29 दिसंबर को दून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा छाने से पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड परेशान करेगी। इसके अलावा 30-31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। इसका सीधा असर प्रदेशभर के तापमान पर देखने को मिलेगा। तीन जनवरी को प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। SIR:अगर बीएलओ से करा ली मैपिंग तो एसआईआर में नहीं देना होगा कोई दस्तावेज, पढ़ें जरूरी जानकारी

#CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #UttarakhandWeather #AirQuality #UttarakhandAqi #ColdWeather #DryCold #DenseFog #Snowfall #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Weather: नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार, आज शीत दिवस की चेतावनी #CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #UttarakhandWeather #AirQuality #UttarakhandAqi #ColdWeather #DryCold #DenseFog #Snowfall #VaranasiLiveNews