Uttarakhand Weather: मैदान में कोहरा तो पहाड़ में पाला बढ़ाएगा ठंड, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कब होगी बारिश

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाला ठंड बढ़ा सकता है। जबकि कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने से शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी जिले में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके चलते इन जिलों के कुछ हिस्सों में शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि छह जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है लेकिन इसके बाद सात से 10 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। ये भी पढ़ेंDehradun:माल्टा महोत्सव में किसान नहीं विभाग की आय हुई चार गुना, 10 रुपये प्रति किलो खरीदकर 40 में बेचा उधर रविवार के तापमान की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पर्वतीय इलाकों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मसूरी में दो दिन से कड़क है मौमस का मिजाज मसूरीशहर में दो दिन से मौसम का मिजाज कड़क है। तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। रविवार को सुबह हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है लेकिन दोपहर बाद घने कोहरे ने शहर को आगोश में ले लिया। ठंडी हवाएं चलने से लोग घरों में दुबक गए। अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक लुढ़क गया। चौक-चौराहों पर ठंड से बचने के लिए पर्यटक और जरूरी काम से घरों से निकलने वाले लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि शहर में पिछले दो दिनों से ठंड में इजाफा हुआ है। पालिका प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #WeatherNewsUpdates #Fog #Cold #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 07:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Weather: मैदान में कोहरा तो पहाड़ में पाला बढ़ाएगा ठंड, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कब होगी बारिश #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #WeatherNewsUpdates #Fog #Cold #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews