Uttarakhand Weather News: अब रातें होंगी और सर्द, गिरेगा तापमान, बारिश को लेकर जानें क्या बोले मौसम विशेषज्ञ

जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का असर सीधे तापमान पर देखने को मिल रहा है। उधर सर्दियों की बारिश में आई भारी गिरावट का असर भी तापमान में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड परेशान कर रही है। ऐसे ही आने वाले दिनों में प्रदेश भर में रातें और सर्द होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके चलते रात के समय ठंड ज्यादा होगी। हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने की वजह से ठंड का अहसास कम होगा। ये भी पढ़ेंKotdwar:केटीआर से सटी आबादी के लिए आतंक का पर्याय बना बाघ पिंजरे में कैद, महिला को बनाया था निवाला उधर बारिश की बात करें ताे इस सप्ताह बारिश के कोई आसार नहीं हैं। रविवार के मौसम की बात करें तो दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 9.2 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। आज बारिश-बर्फबारी की संभावना उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #ClimateChange #WeatherPatterns #UttarakhandWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Weather News: अब रातें होंगी और सर्द, गिरेगा तापमान, बारिश को लेकर जानें क्या बोले मौसम विशेषज्ञ #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #ClimateChange #WeatherPatterns #UttarakhandWeather #VaranasiLiveNews