Uttarakhand Weather News: कोहरे की चादर, ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव, तापमान गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी
मौसम केकरवट बदलने सेशहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोहरे की घनी चादर छा गई है। चारों तरफ धुंध फैली हुई है। बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों को अपने कामकाज और रोजगार पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर वाहन चालकों को मजबूरन अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर सावधानीपूर्वक धीमी गति से वाहनों को चलना पड़ रहा है। हरिद्वार कातापमान एक ही दिन में आठ डिग्री गिर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रेंगकर चले। वाहनों की दिनभर हेेडलाइट जलती रही। इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन बुधवार रहा। गंगा घाटों पर सुबह सबेरे अंधेरा छाया रहा। मंगलवार रात से ही शहर और देहात के इलाकों में कोहरा आने लगा था। मगर सुबह होते और ज्यादा बढ़ गया। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और सर्द हवाओं ने लोगों की कब कभी बांधे राखी। बाजार और आसपास के इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पानी की कोशिश करते नजर आए। शहर की गलियों और मोहल्लों में सुबह से ही हलचल कम बुधवार सुबह शहर को कोहरे की चादर ने ढक लिया। दिनभर कोहरा छाया रहा, इससे लोगों को घरों से निकलते समय परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्द हवाओं के चलते लोगों की कंपकंपी बढ़ गई और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले। शहर की गलियों और मोहल्लों में सुबह से ही हलचल कम रही। बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। रोडवेज बसों और रेलवे स्टेशन पर भी यातायात में गिरावट देखने को मिली। यात्रियों की संख्या सामान्य से काफी कम रही। सर्द हवाओं के चलते लोगों को कंपकंपी छूट गई। दोपहिया वाहन सवार सर्दी से बचाव के लिए खुद को पैक कर वाहनों से जाते हुए दिखाई दिए। अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को रोड पर लोगों की आवाजाही भी ठंड से काफी कम दिखाई दी। शाम होते ही बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 21.5 सेल्सियस था, वह बुधवार को लुढ़ककर 13.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान आठ डिग्री तापमान कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान गिरने से ठंड और बढ़ेगी।
#CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Fog #UttarakhandWeather #DenseFog #ColdWinds #UttarakhandWeatherNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:17 IST
Uttarakhand Weather News: कोहरे की चादर, ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव, तापमान गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Fog #UttarakhandWeather #DenseFog #ColdWinds #UttarakhandWeatherNews #VaranasiLiveNews
