Uttarakhand Board Exam 2023: जारी हुआ शेड्यूल, 16 मार्च से छह अप्रैल तक चलेंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
उत्तराखंडविद्यालयी शिक्षा परिषद नेशुक्रवार को इस साल के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता मेंआयोजित परीक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी।15 अप्रैल से मूल्यांकन और 25 से 31 मई के मध्य परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। वहीं, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी। बैठक में परिषद के सभापति आरके कुंवर, सचिव डॉ. नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। देहरादून:LT भर्ती में दिव्यांगों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक,फैसलेके बाद आयोग अलग सेजारी करेगा शेड्यूल इस वर्ष 259340 विद्यार्थी देंगे परीक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं। यहां देख सकते हैं सैंपल पेपर छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है। 30 केंद्रों पर होगा मूल्यांकन सभापति कुंवर ने बताया कि लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद आठ अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केंद्र, मुख्य संकलन केंद्र पर जमा कराएंगे। नौ अप्रैल से 14 अप्रैल तक 13 मुख्य संकलन केंद्रों से 30 मूल्यांकन केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल भेजे जाएंगे। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तक मूल्यांकन होगा। 30 अप्रैल से 24 मई तक परीक्षाफल बनेगा और 25 मई से 31 मई के मध्य परीक्षाफल को घोषित किया जाएगा।
#CityStates #Education #Dehradun #Nainital #National #Uttarakhand #Ramnagar #UttarakhandBoard #UkBoard #UttarakhandBoardExam #UttarakhandBoardExam2023 #Ici1 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 17:29 IST
Uttarakhand Board Exam 2023: जारी हुआ शेड्यूल, 16 मार्च से छह अप्रैल तक चलेंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं #CityStates #Education #Dehradun #Nainital #National #Uttarakhand #Ramnagar #UttarakhandBoard #UkBoard #UttarakhandBoardExam #UttarakhandBoardExam2023 #Ici1 #VaranasiLiveNews
