Meerut News: पोर्न वीडियो बेचने के मामले में उत्तराखंड व तमिलनाडु पुलिस से किया संपर्क
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाने पर शुक्रवार को बच्चियों के पोर्न वीडियो बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को ब्रह्मपुरी पुलिस ने उत्तराखंड व तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया। मेरठ पुलिस समेत दोनों राज्यों की पुलिस आरोपी अमित जैन व उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। मेरठ पुलिस की तीन टीम मामले की निगरानी कर रही है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को देहरादून पुलिस से बच्चियों के पोर्न वीडियो टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से बेचने के मामले का एक लिंक प्राप्त हुआ था। इसमें बच्चियों के पोर्न वीडियो को लाखों रुपये में बेचने का मामला प्रकाश में आया था। शुक्रवार को पुलिस ने ब्रह्मपुरी के बागपत गेट निवासी अमित जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व तमिलनाडु तीनों राज्यों की पुलिस अमित जैन व उसके साथियों की तलाश में लगी है। तमिलनाडु पुलिस ने एक महीने पूर्व अमित जैन के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था। अमित के खाते में पोर्न वीडियो बेचने के नाम पर 20 हजार रुपये आए थे। मेरठ की साइबर पुलिस समेत तीन टीम अमित जैन की तलाश कर रही है। रविवार को ब्रह्मपुरी पुलिस ने अमित की तलाश में बागपत गेट के आसपास पूछताछ की। फिलहाल आरोपी अमित की जानकारी नहीं हो पाई है। एसपी सिटी का कहना है कि अमित व उसके गैंग की तलाश की जा रही है। दोनों राज्यों की पुलिस से संपर्क किया गया है। जल्द आरोपी व उसके गैंग का खुलासा कर दिया जाएगा।
#UttarakhandAndTamilNaduPoliceContactedInTheCaseOfSellingPornographicVideos #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 02:48 IST
Meerut News: पोर्न वीडियो बेचने के मामले में उत्तराखंड व तमिलनाडु पुलिस से किया संपर्क #UttarakhandAndTamilNaduPoliceContactedInTheCaseOfSellingPornographicVideos #VaranasiLiveNews
