नेशनल वॉलीबॉल में UP का परचम: काशी में दो घंटे-15 मिनट का मुकाबला, महिला-पुरुष टीमों ने प्ले-ऑफ में मारी बाजी

Sports News:डॉ . संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में (सिगरा) में जारी 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में (सिगरा) में जारी 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश की टीमों ने अपने जुझारू प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। महिला वर्ग के प्ले-ऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हार न मानने वाले जज्बे का परिचय दिया। गुजरात के खिलाफ खेल रही यूपी की बेटियों ने करीब दो घंटे और 15 मिनट चले कड़े संघर्ष में जीत हासिल की। मैच की शुरुआत में यूपी ने बढ़त बनाई, लेकिन मध्य के सेटों में गुजरात ने जोरदार वापसी करते हुए यूपी पर भारी दबाव बना दिया था। उत्तर प्रदेश की इस रोमांचक जीत की सूत्रधार सेटर आर्या रहीं, जिन्होंने अपनी उंगलियों के जादू से शानदार 'बॉल सेट' किए। उनकी सटीक सेटिंग का पूरा फायदा काजल और प्रियंका जैसी अटैकर्स ने उठाया और गुजरात के पाले में धुआंधार स्मैश की बौछार कर दी। डिफेंस में लिब्रो जान्सी ने अविश्वसनीय कलेक्शन दिखाए, जबकि नेट पर मीना और नीलू ने अपनी ब्लॉकिंग से गुजरात के हमलों को नाकाम कर दिया।

#CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेशनल वॉलीबॉल में UP का परचम: काशी में दो घंटे-15 मिनट का मुकाबला, महिला-पुरुष टीमों ने प्ले-ऑफ में मारी बाजी #CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews