यूपी: प्रदेश में भीषण शीतलहर, इन 45 जिलों में दिन के पारे में होगी भारी गिरावट; कक्षा 8 तक के स्कूल हुए बंद
उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है। करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं से जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को इटावा में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार की सुबह भी धुंध और कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे के चलते कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बाराबंकी, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के समय दृश्चता शून्य हो गई। तेज पछुआ के चलते प्रदेश में ठंड का असर और तीखा महसूस किया जा रहा है।माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में रात के तापमान में अभी और गिरावट की संभावना है, यानी रातें और ज्यादा सर्द होंगी। माैसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए यूपी के 39 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 45 जिलों में दिन के पारे में भारी गिरावट यानी शीत दिवस की चेतावनी है।आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अगले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात और सुबह-शाम के वक्त गलन व ठंड बनी रहेगी।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:56 IST
यूपी: प्रदेश में भीषण शीतलहर, इन 45 जिलों में दिन के पारे में होगी भारी गिरावट; कक्षा 8 तक के स्कूल हुए बंद #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews
