यूपी: कड़ाके की ठंड में प्रदेश, घने कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट जारी; मोबाइल पर भेजी गई चेतावनी

पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। शनिवार को लखनऊ हवाईअड्डे पर तीन, वाराणसी एयरपोर्ट पर छह उड़ानें रद्द रहीं। कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर एयरपोर्ट से भी उड़ानें देरी से उड़ीं। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक पूरे प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।शनिवार को कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा में 6.8 डिग्री, बुलंदशहर में 7 डिग्री और अयोध्या का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, बरेली, शाहजहांपुर और नजीबाबाद में अति शीत दिवस की स्थितियां रहीं। हरदोई, बलिया, चुर्क, गोरखपुर, प्रयागराज, गाज़ीपुर, मुरादाबाद, इटावा और आगरा में शीत दिवस की स्थिति रही। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को कुछ जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीत दिवस की स्थितियों से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 24 दिसंबर से कोहरा और बढ़ेगा। साथ ही तापमान में फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: कड़ाके की ठंड में प्रदेश, घने कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट जारी; मोबाइल पर भेजी गई चेतावनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews