Maduro Captured: 'मेरे दोस्त को छोड़ो, वरना...', मादुरो की गिरफ्तारी पर किम जोंग ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी

वेनेजुएला पर अमेरिका की कार्रवाई और फिर राष्ट्रपति निकोलस की गिरफ्तारी के मामले ने वैश्विक राजनीति में गजब का तहलका मचा दिया है। दूसरी ओर इस पूरे मामले मेंवैश्विक राजनीतिऔर गर्म तब हो गई जब इस पूरे मामले में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी कूद पड़े। किम जोंग ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका कोखुलकर चेतावनी दी है। मादुरो को अपना दोस्त बताते हुए किम जोंग ने कहा कि अगर उन्हें तुरंत रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर वैश्विक परिणाम हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है किकिम जोंग ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए ट्रंपकोयहां तक चेताया कि यह टकराव विश्व युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा किअगर मादुरो को तुरंत रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की यह कार्रवाई सिर्फ वेनेजुएला ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा है। किम जोंग ने यहां तक कह दिया कि ऐसी कार्रवाइयों से विश्व युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है। ये भी पढ़ें:-वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: धमाके से मादुरो की गिरफ्तारी तक, तस्वीरों में देखें ट्रंप के वॉर-रूम की रणनीति किम जोंग ने अमेरिका पर लगाया आरोप इस दौरानउत्तर कोरियाई नेता ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में जबरन दखल दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के राष्ट्रपति को इस तरह गिरफ्तार करना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। किम जोंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वेनेजुएला की संप्रभुता का सम्मान किया जाए और मादुरो को जल्द रिहा किया जाए। रूस समेत ये बड़े देश अमेरिका के खिलाफ बता दें कि वेनेजुएला पर अमेरिका के इस कार्रवाई को कई देशों ने गलत ठहराया है। रूस से लेकर कोलंबिया, क्यूबा, चिली, मेक्सिको, ब्राजील, ईरान, स्पेन औरजर्मनी तक। इन सभी देशों ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की है। रूस ने यहां तक कह दिया किवेनेजुएला को अपना भविष्य खुद तय करने का अधिकार है और बाहरी सैन्य हस्तक्षेप अस्वीकार्य है। रूस ने संवाद के जरिए समाधान निकालने पर जोर दिया। वहीं कोलंबिया ने कहा किवेनेजुएला पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। कोलंबिया ने यह साफ किया कि वह सैन्य टकराव नहीं चाहता, लेकिन शांति और मानव गरिमा की रक्षा जरूरी है। सुरक्षा कारणों से उसने वेनेजुएला सीमा पर अपनी सेना तैनात की। ये भी पढ़ें:-US-Venezuela Row: 'आठ युद्ध सुलझाए', वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद बोले ट्रंप- तेल भंडार से कमाएंगे मुनाफा क्या वैश्विक मोड़ ले सकता है अमेरिका-वेनेजुएला तनाव विशेषज्ञों का मानना है कि किम जोंग का यह बयान वैश्विक तनाव को और बढ़ा सकता है, क्योंकि पहले ही अमेरिका की कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने चिंता जताई है। ऐसे मेंअमेरिका-वेनेजुएला विवाद अब सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वैश्विक राजनीति का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

#World #International #America #Venezuela #NorthKorea #KimJongUn #NicolasMaduro #KimJong'sWarning #Russia #MaduroCalledAFriend #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maduro Captured: 'मेरे दोस्त को छोड़ो, वरना...', मादुरो की गिरफ्तारी पर किम जोंग ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी #World #International #America #Venezuela #NorthKorea #KimJongUn #NicolasMaduro #KimJong'sWarning #Russia #MaduroCalledAFriend #VaranasiLiveNews