Wall Street Updates: अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड के करीब, तेल की कीमत में तेजी का असर; कच्चे तेल के दाम 3% बढ़े

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड स्तर के करीब बंद हुआ। मई महीने में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जून की शुरुआत भी अच्छी रही। एसपी500 में 0.4%, डॉव जोंस में 35 अंकों (0.1%) और नैस्डैक में 0.7% की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, दिन की शुरुआत बाजार में गिरावट के साथ हुई थी क्योंकि अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स निराशाजनक थीं। इसके बावजूद, एनवीडिया और मेटा जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार संभल गया। तेल के दाम में 3% से ज्यादा की तेजी भी बाजार को प्रभावित कर रही है। OPEC+ देशों ने उत्पादन बढ़ाने की घोषणा की, लेकिन रूस-यूक्रेन तनाव के कारण आपूर्ति को लेकर चिंता बनी हुई है। ये भी पढ़ें:-Gold Silver Price: सोना 330 रुपये गिरकर 98930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी एक लाख के पार अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तनातनी इसी बीच अमेरिका और चीन के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है। चीन ने अमेरिका पर एआई चिप्स की बिक्री रोकने और वीज़ा रद्द करने जैसे कदमों के जरिए व्यापार समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया। ट्रंप ने भी चीन पर समझौते का पालन न करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने स्टील इंडस्ट्री को बचाने के लिए स्टील आयात पर शुल्क 50% तक बढ़ा दिया, जिससे नुकोर और स्टील डायनेमिक्स के शेयर 10% से ज्यादा चढ़े। लेकिन फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे वाहन निर्माता कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। ये भी पढ़ें:-Amitabh Kant: 2047 तक भारत बनेगा 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, जी20 शेरपा अमिताभ कांत का दावा कैसा पड़ेगा प्रभाव, समझिए बॉन्ड मार्केट में भी हलचल रही। 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 4.44% पहुंच गई, जो दो महीने पहले 4.01% थी। इससे कर्ज लेना महंगा हो सकता है और शेयर बाजार में निवेश कम हो सकता है।अंत में, Lyra Therapeutics का शेयर करीब 311% चढ़ गया क्योंकि इसकी नई दवा का परीक्षण सफल रहा।

#Bazar #BusinessDiary #International #America #StockMarket #CrudeOil #DonaldTrump #UsChinaTariff #TariffDispute #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 03, 2025, 04:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wall Street Updates: अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड के करीब, तेल की कीमत में तेजी का असर; कच्चे तेल के दाम 3% बढ़े #Bazar #BusinessDiary #International #America #StockMarket #CrudeOil #DonaldTrump #UsChinaTariff #TariffDispute #VaranasiLiveNews