उर्स: 36 इंच से बड़े ढोल न लाएं, फोरकोर्ट में होगा लंगर
आगरा। ताजमहल में शाहजहां का उर्स 15, 16 और 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सोमवार को उर्स की तैयारियों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), सीआईएसफ, ताज सुरक्षा पुलिस और उर्स कमेटी के बीच बैठक में जायरीनों के प्रवेश, चादरपोशी और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा हुई। इसमें तय हुआ कि 36 इंच से बड़े ढोल ताज में प्रवेश नहीं करेंगे और दक्षिणी गेट केवल निकास के लिए खोला जाएगा। तीन दिवसीय उर्स में 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे से ताजमहल में आम पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। 16 को जुमे की नमाज के कारण पहली शिफ्ट में केवल नमाजी प्रवेश करेंगे। पर्यटकों के लिए दोपहर 2 बजे से प्रवेश शुरू होगा। अंतिम दिन 17 जनवरी को सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दिन चादरपोशी होगी और 1720 मीटर लंबी चादर के साथ अन्य चादरें पेश की जाएंगीं। बैठक में सीआईएसएफ के कमांडेंट वीके दुबे और ताज सुरक्षा के एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि चादरपोशी के दौरान क्यूआरटी की तैनाती रहेगी। लंगर के लिए फोरकोर्ट तय किया गया है। इसके अलावा कहीं और लंगर नहीं बांटा जा सकेगा। तहखाने में बनी कब्रों के पास एग्जॉस्ट फैन लगाए जाएंगे। ------------भीड़ नियंत्रण के लिए वन-वे होगी व्यवस्था उर्स में भीड़ नियंत्रण के लिए एकल मार्ग रहेगा। मुख्य गुंबद पर जायरीन मस्जिद की ओर से जाएंगे और मेहमानखाना की तरफ से नीचे उतरेंगे। दक्षिणी द्वार केवल निकासी के लिए खुलेगा, यहां से प्रवेश नहीं मिल सकेगा। चादर और पंखा लाने वाले जायरीनों को कतार में प्राथमिकता दी जाएगी। बिना पूर्व अनुमति के उर्स की वीडियोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी तरह का बैनर, लोगो या प्रचार सामग्री ले जाना वर्जित है। अगरबत्ती जलाने के लिए रेत से भरे गमले रखे जाएंगे। बैठक में उप अधीक्षण पुरातत्वविद आरके सिंह, सीए प्रिंस वाजपेयी, तनुज शर्मा, सहायक कमांडेंट आरके शुक्ला, जेपी सिंह, इब्राहिम जैदी, ताहिरउद्दीन ताहिर, इकबाल अहमद, आरिफ तैमूरी आदि मौजूद रहे। संवाद
#Urs:DoNotBringDrumsLargerThan36Inches #LangarWillBeHeldInTheForecourt #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 06:03 IST
उर्स: 36 इंच से बड़े ढोल न लाएं, फोरकोर्ट में होगा लंगर #Urs:DoNotBringDrumsLargerThan36Inches #LangarWillBeHeldInTheForecourt #VaranasiLiveNews
