Haridwar News: क्षेत्र की सहकारी समितियों में पहुंची यूरिया

पथरी। क्षेत्र की सहकारी समितियों में यूरिया खाद आ गया है, जिससे किसानों को राहत मिली। सोमवार को किसानों ने सहकारी समितियों में यूरिया खाद की खरीदारी की। वहीं डीएपी के लिए किसानों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। किसानों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जल्द ही सहकारी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। किसान करण सिंह, सुरेन्द्र, सुभाष, अनिल, बिजेंद्र, आबिद, सुलेमान का कहना है कि कटारपुर, पथरी (टिहरी विस्थापित), बादशाहपुर में सहकारी समितियां हैं। इन सभी सहकारी समितियों में डीएपी नहीं है। बादशाहपुर स्थित सहकारी समिति के सचिव विपिन कुमार चौहान का कहना है कि जल्द ही डीएपी की रैक आने वाली है।

#UreaReachedTheCooperativeSocietiesOfTheArea #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: क्षेत्र की सहकारी समितियों में पहुंची यूरिया #UreaReachedTheCooperativeSocietiesOfTheArea #VaranasiLiveNews