Roorkee News: भगवानपुर सहकारी समिति में एक सप्ताह से यूरिया खाद खत्म

भगवानपुर क्षेत्र की बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में एक सप्ताह से यूरिया खाद उपलब्ध न होने से क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिलने से आठ गांवों के किसान अपनी फसलों में समय पर यूरिया डालने से वंचित हो रहे हैं।बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति भगवानपुर से रुहालकी दयालपुर, भगवानपुर, शाहपुर, लव्वा, गीशहिदपुर, रायपुर, खानपुर और प्रेमराजपुर गांवों के किसान जुड़े हुए हैं। इन गांवों के सैकड़ों किसान वर्तमान में रबी फसलों में खाद डालने के लिए समिति पर निर्भर हैं लेकिन यूरिया खाद की कमी के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि एक सप्ताह से रोजाना समिति पर पहुंचने के बावजूद यूरिया खाद नहीं मिल रही है। कुछ किसान मजबूरी में बाजार की दुकानों से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदने को विवश हो गए हैं जिससे उनकी लागत बढ़ रही है।क्षेत्र के किसान नेपाल सिंह, सेवाराम, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार और सुरेश सहित अन्य किसानों ने बताया कि सहकारी समिति पर समय पर खाद न मिलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है।किसानों ने मांग की कि जल्द से जल्द समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। वहीं सहकारी समिति के सचिव विनय धीमान ने बताया कि यूरिया खाद की आपूर्ति के लिए जिलास्तर के उच्च अधिकारियों को एक सप्ताह पहले ही डिमांड भेजी जा चुकी है लेकिन अब तक खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है।इस संबंध में सहकारी समिति जिला हरिद्वार की एआर मोनिका ने बताया कि भगवानपुर समिति में यूरिया खाद समाप्त होने की जानकारी मिली है और तीन से चार दिनों के भीतर यूरिया खाद पहुंचने की संभावना है। फिलहाल किसान खाद के इंतजार में हैं और जल्द आपूर्ति न होने पर फसलों को नुकसान होने की चिंता सता रही है।

#UreaFertilizerFinishedInBhagwanpurCooperativeSocietyForAWeek #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: भगवानपुर सहकारी समिति में एक सप्ताह से यूरिया खाद खत्म #UreaFertilizerFinishedInBhagwanpurCooperativeSocietyForAWeek #VaranasiLiveNews