UPSSSC PET Result 2022:पीईटी रिजल्ट जारी,जानें कब तक मान्य रहेगा स्कोर,194 उम्मीदवारों का क्यों रुका स्कोर

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (पीईटी) देने वाले सफल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल उम्मीदवारों की पीईटी परीक्षा के अंतिम परिणाम वेबसाइट पर जारी करदिएगए हैं। जिसके बाद अभ्यर्थी लगातार वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर रहे हैं 25 जनवरी की रात जारी हुए इन परीक्षा परिणामों के बाद हैवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट भी ठप हो गई थी। हालांकि इसे जल्द ही ठीक कर लिया गया। परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।गौरतलब है कि 8 जनवरी 2023 को पीईटी स्कोर 2021 की वैलिडिटी समाप्त हो गई है जिसके बाद लगातार अभ्यर्थी इस रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस रिजल्ट के साथ ही घोषणा की गई है कि पीईटी स्कोर 2022 की वैलिडिटी 24 जनवरी 2024 तक रहेगी। बता दें उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन द्वारा अब तक दो बार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जा चुका है। इसके स्कोर पर यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के खाली पदों को भरा जाता है। यूपीएसएसएससी अबपीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आने वाले महीनों में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है अगर आप भी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के UPSSSC PET Video Course की मदद ले सकते हैं। ये भी पढ़ें यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा सिलेबस यूपीएसएसएससी पीईटी सैलरी यूपीएसएसएससी मॉक टेस्ट यूपीएसएसएससी पिछले प्रश्न पत्र यूपीएसएसएससी ई बुक जानें 2023 में कब होगा पीईटी परीक्षा का आयोजन जो अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने का इंतजार कर रहे हैं। वे मई-जून 2023 में इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को सितम्बर-अक्टूबर 2023 में परीक्षा देने का मौका मिल सकता है। साल 2022 में 15-16 अक्टूबर को आयोजित हुई यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए देशभर से तकरीबन 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। उम्मीदवार यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट, 194 उम्मीदवारों का इसलिए रुका स्कोर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपने नतीजे यहीं देख सकते हैं। यूपीएसएसएससी ने एक नतीजों की घोषणामें कहा कि 194 उम्मीदवारों का स्कोर निरस्त किया गया है। इन 194 उम्मीदवारों ने ओएमआर पुस्तिका में त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका संख्या अंकित की थी। यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी कटऑफ 2021 कैटेगरी संभावित कटऑफ सामान्य 62.96 प्रतिशत अनुसूचित जाति 61.8 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति 44.71 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग 62.96 प्रतिशत आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 62.96 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी 51.12 प्रतिशत पीईटी रिजल्ट देखें यहां सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SSC GD, UPSSSC लेखपाल, CTET समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

#GovernmentJobs #UttarPradesh #UpssscPetResult2022KabAayega #PetResult2022 #UpssscPet2022Result #UpssscPet2022ResultKabAayega #UpssscPetResult2022KaiseDekhe #UpssscPetResultKabAayega #UpssscPetExamResult2022 #UpssscPetResultLatestNewsToday #UpssscPetResultKaiseDekhe #UpssscPetResult2023 #UpssscPetCutoff2022 #UpssscPetResult2022 #UpssscPet #UpssscPetCutOff #UpssscPetResult #UpssscPetCutOff2022 #UpssscPetResultUpdate #UpssscPetLatestNewsToday #UpssscPetSafeScore #UpssscPetLatestNews #UpssscPetResultCutOff #UpssscPetResultDate2022 #UpssscPetExam2022Cutoff #Pet2022Cutoff #UpssscPetCutOff2022Expected #PetCutoff2022 #UpssscPetResultDate #UpssscPet2022 #UpssscPetResult2022Date #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSSSC PET Result 2022:पीईटी रिजल्ट जारी,जानें कब तक मान्य रहेगा स्कोर,194 उम्मीदवारों का क्यों रुका स्कोर #GovernmentJobs #UttarPradesh #UpssscPetResult2022KabAayega #PetResult2022 #UpssscPet2022Result #UpssscPet2022ResultKabAayega #UpssscPetResult2022KaiseDekhe #UpssscPetResultKabAayega #UpssscPetExamResult2022 #UpssscPetResultLatestNewsToday #UpssscPetResultKaiseDekhe #UpssscPetResult2023 #UpssscPetCutoff2022 #UpssscPetResult2022 #UpssscPet #UpssscPetCutOff #UpssscPetResult #UpssscPetCutOff2022 #UpssscPetResultUpdate #UpssscPetLatestNewsToday #UpssscPetSafeScore #UpssscPetLatestNews #UpssscPetResultCutOff #UpssscPetResultDate2022 #UpssscPetExam2022Cutoff #Pet2022Cutoff #UpssscPetCutOff2022Expected #PetCutoff2022 #UpssscPetResultDate #UpssscPet2022 #UpssscPetResult2022Date #VaranasiLiveNews