Delhi: चांदनी महल क्षेत्र में खुली दुकानों को बंद करवाने पर हंगामा, पुलिसकर्मियों पर लगा पिटाई का आरोप

मध्य जिले के चांदनी महल इलाके में रविवार आधी रात दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर चांदनी महल थाने के बाहर हंगामा किया। दरअसल देर रात तक दुकानें खुली हुई थीं। आरोप है कि बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जबरन दुकान बंद करवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर दुकानदारों के साथ मारपीट की गई। बाद में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान सिर पर डंडा लगने से एक दुकानदार जख्मी हो गया। पुलिसकर्मियों के बर्ताव को देखते हुए लोग नाराज हो गए। लोगों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय विधायक आले मोहम्मद इकबाल भी पहुंचे। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि तय समय के बाद भी लोग देर रात तक दुकानें खोल रहे थे। बीट स्टाफ ने जब दुकानें बंद करने को कहा तो वह भड़क गए और पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों का आरोप है कि बीट स्टाफ देर रात को दुकान खुली होने पर उनके साथ बदसलूकी करते हैं जबकि एरिया की कुछ दुकानें रातभर खुली रहती हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। पुलिस उपायुक्त खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात की जा रही है।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiPoliceNews #DelhiCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 07:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: चांदनी महल क्षेत्र में खुली दुकानों को बंद करवाने पर हंगामा, पुलिसकर्मियों पर लगा पिटाई का आरोप #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiPoliceNews #DelhiCrime #VaranasiLiveNews