Bareilly News: विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप लगा हंगामा
बरेली। किला इलाके के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम कराया तो जहर के संकेत मिले। बिसरा सुरक्षित किया गया है। सुर्खा बानखाना निवासी इंतजार हुसैन की बेटी शहनाज की शादी किला इलाके के खन्नू मोहल्ला निवासी माजिद से हुई थी। माजिद सेल्समैन है। शहनाज के भाई मोहसिन ने किला थाना प्रभारी सुभाष सिंह को बताया कि शहनाज को ससुराल वाले बहुत परेशान करते थे। 35 वर्षीय शहनाज की मौत मंगलवार देर रात सिटी स्टेशन के पास एक अस्पताल में हो गई। मायके पक्ष की सूचना पर किला थाना पुलिस पहुंची। इससे पहले मायके वालों ने हंगामा किया। मोहसिन ने आरोप लगाया कि बहनोई और उसके घरवालों ने शहनाज को जहर खिलाकर मार दिया। उन्हें तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, जब तक वह पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शहनाज के मुंह से झाग निकल रहे थे।वहीं, पति माजिद ने बताया कि शहनाज ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसकी छह साल की मासूम बेटी है। वह अपनी पत्नी की हत्या भला क्यों करेगा। आसपास के लोगों ने दंपती में विवाद की बात बताई। किला थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
#UproarOverDeathOfMarriedWoman #AllegationsOfMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
Bareilly News: विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप लगा हंगामा #UproarOverDeathOfMarriedWoman #AllegationsOfMurder #VaranasiLiveNews
