Chandigarh News: थाने के बाहर शव रखकर हंगामा, पुलिस आश्वासन पर हुआ संस्कार
चंडीगढ़। मौलीजागरां पुलिस थाना के बाहर मंगलवार को धर्मपाल उर्फ टीटू (55) के परिजन ने शव रखकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि धर्मपाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर रही है। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मौलीजागरां थाना पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की शिकायत पर लड़की के पिता मीमा, उनकी पत्नी मंजू, लाखन और उसकी पत्नी, राज, काला, सलीम, समीर, रिंकू, रितिक सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मंगलवार को आश्वासन के बाद हुआ संस्कारधर्मपाल ने रविवार देर शाम घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार दोपहर परिजन शव लेकर पुलिस थाने पहुंचे और स्पष्ट किया कि जब तक मामला दर्ज नहीं होगा, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौलीजागरां थाना प्रभारी हरिओम शर्मा ने परिजनों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एफआईआर दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए और धर्मपाल का अंतिम संस्कार किया गया।दूसरी बिरादरी में की थी शादीविनोद ने बताया कि उनके भतीजे कुशाल ने दूसरी बिरादरी की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद लड़की के परिजनों द्वारा लगातार धमकियां और उत्पीड़न किए जाने के कारण धर्मपाल मानसिक दबाव में थे। परिवार के साथ मारपीट और घर के बाहर रास्ता रोकने जैसी घटनाओं के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।आत्महत्या के बाद घर पर हुआ था पथरावपरिजन ने यह भी कहा कि आत्महत्या के बाद कुछ लोगों ने घर और मोहल्ले में खड़ी गाड़ियों पर पत्थराव कर तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की बेटी दीक्षा और भाई संजय ने बताया कि शादी के बाद से उनका परिवार लगातार उत्पीड़न का शिकार था। पुलिस ने लड़की के बयान भी दर्ज किए हैं। उसने कहा कि उसे, उसके पति और परिजनों को जान का खतरा है और यदि कुछ गलत हुआ तो इसके जिम्मेदार उसके परिवार के लोग होंगे।
#UproarByPlacingTheBodyOutsideThePoliceStation #CremationDoneOnPoliceAssurance #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:02 IST
Chandigarh News: थाने के बाहर शव रखकर हंगामा, पुलिस आश्वासन पर हुआ संस्कार #UproarByPlacingTheBodyOutsideThePoliceStation #CremationDoneOnPoliceAssurance #VaranasiLiveNews
