UPPSC RO-ARO: यूपी आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथियां संशोधित, नोट करें नया शेड्यूल; जानें क्यों हुआ यह बदलाव

UPPSC RO ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ/एआरओ-2023 की मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन संशोधन के बाद अब परीक्षा का आयोजन 2 और 3 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। 2 फरवरी को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जबकि तीन फरवरी को केवल एक, सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी।आधिकारिक नोटिस नीचे उपलब्ध है आरओ-एआरओ मेंस कब है पहली पाली की समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक रहेगा। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसकी परीक्षा दो खंडोंमें होगी। 2 फरवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन की और दूसरी पाली में परंपरागत और वस्तुनिष्ठ विषयों की परीक्षा होगी। वहीं, 3 फरवरी को केवल पहली पाली में हिंदी निबंध की परीक्षा होगी। परीक्षा तिथि पूर्वाह्न सत्र अपराह्न सत्र 02.02.2026 (सोमवार) सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा जैसा) समय: प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक खंड–1 (एसएमएसगत / Subjective) सामान्य हिंदी एवं आलेखन समय: अपराह्न 2:00 बजे से 4:30 बजे तक खंड–2 (वस्तुनिष्ठ / Objective) सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण समय: अपराह्न 4:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक 03.02.2026 (मंगलवार) हिंदी निबंध समय: प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक -

#GovernmentJobs #CityStates #National #UttarPradesh #UppscRoAro #Uppsc #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPSC RO-ARO: यूपी आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथियां संशोधित, नोट करें नया शेड्यूल; जानें क्यों हुआ यह बदलाव #GovernmentJobs #CityStates #National #UttarPradesh #UppscRoAro #Uppsc #VaranasiLiveNews