UPPSC : जनवरी तक पीसीएस-2026 के लिए विज्ञापन की तैयारी, प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम तक बढ़ सकती है संख्या
पीसीएस की एक और भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लाेक सेवा अयोग की ओर से 15 जनवरी तक विज्ञापन निकाले जाने की तैयारी है। फिलहाल 200 पदों के लिए विज्ञापन निकाले जाने की योजना है।हालांकि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम तक पदों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आगामी वर्ष में पीसीएस की तीन भर्तियों के लिए एक साथ प्रक्रिया जारी रहेगी। पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा हो चुकी है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी में संभावित है। इसके अलावा पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जल्द ही मुख्य परीक्षा संभावित है। अब इसी क्रम में पीसीएस-2026 के लिए आवेदन की तैयारी की जा रही है। कोई अड़चन नहीं आई तो 15 जनवरी तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयोग के अफसरों के अनुसार विगत दो भर्तियों की तरह इस बार भी 200 पदों के लिए विज्ञापन निकाले जाने की तैयारी है। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा से पहले रिक्त होने वाले सभी पदों को इस भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा।
#CityStates #Prayagraj #Uppsc #Pcs2026FormDate #UppscNotification2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 19:08 IST
UPPSC : जनवरी तक पीसीएस-2026 के लिए विज्ञापन की तैयारी, प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम तक बढ़ सकती है संख्या #CityStates #Prayagraj #Uppsc #Pcs2026FormDate #UppscNotification2026 #VaranasiLiveNews
