Bareilly News: पांच दिन में 15 लाख प्रपत्रों को अपलोड करना चुनौती
बरेली। एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान में अब बस पांच दिन शेष रह गए हैं। दूसरी ओर 15 लाख से अधिक वोटरों के गणना प्रपत्र अभी अपलोड होने हैं। पांच दिन में ये काम पूरा होने के आसार नजर नहीं आ रहे। शुक्रवार तक एसआईआर अभियान के 24 दिन बीत गए। अब तक 34 लाख वोटरों में से केवल 19 लाख यानी 55.83 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो पाए हैं। एसआईआर में फॉर्म वापस लौटाने में वोटर का घर पर न मिलना, परिवार के सदस्यों का अलग-अलग बूथों पर वोट होना जैसी समस्याएं आ रही हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 3.42 लाख मतदाताओं के माता-पिता या अन्य परिजन के नाम वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं पाए गए हैं। इन वोटरों को नौ दिसंबर के बाद नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके तहत इन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से सुझाए गए 11 विकल्पों में से किसी एक से प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बूथों पर खोजे नहीं मिले 200 से अधिक वोटरउप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भोजीपुरा क्षेत्र के धौराटांडा के बूथ-394, 395 और 396 एवं बिथरी चैनपुर क्षेत्र के छह बूथों 262 से 267 तक के बूथ के 200 से अधिक मतदाता खोजे नहीं मिले हैं। इनकी तलाश में मुनादी भी कराई है। बीएलओ को ऐसे वोटरों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जो कई अन्य बूथों की मतदाता सूची में भी वोटर हैं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता गणना प्रपत्र भरकर लौटाएंगे नहीं, उनके नाम भी मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। संवाद--परिवार के सदस्यों के अलग-अलग बूथों पर वोट, बीएलओ परेशान बरेली। परिवार के सदस्यों के वोट अलग-अलग बूथ पर होने से भी बीएलओ परेशान हैं। मढ़ीनाथ इलाके के बीएलओ पुनीत सक्सेना ने बताया कि इस वजह से वोटर को खोजने के लिए बार-बार एक ही घर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दूसरी समस्या वोटर आइडी न उपलब्ध हो पाने की है। पुनीत बताते हैं कि आधार कार्ड की व्यवस्था के बाद लोग वोटर आइडी को सुरक्षित रखना भूल गए हैं। अधिकांश वोटर गणना प्रपत्र लेने के बाद उसे भर नहीं रहे हैं। वह लोग वर्ष 2003 की मतदाता सूची खोज नहीं पा रहे हैं। इसलिए वोटर गणना प्रपत्र बीएलओ को खाली ही पकड़ा देते हैं। दिन में पुरुष घर पर नहीं मिलते हैं और महिलाएं सहयोग नहीं करती हैं। गढ़ैया क्षेत्र के एचएसपी प्राथमिक स्कूल के बूथ-एक के बीएलओ इंद्रजीत सिंह बताते हैं कि लोग सोच रहे हैं कि चार दिसंबर तक गणना प्रपत्र लौटाना है, इस चक्कर में भी प्रपत्र समय से पहले वापस मिलने में कठिनाई हो रही है। संवाद
#Uploading15LakhFormsInFiveDaysIsAChallenge. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: पांच दिन में 15 लाख प्रपत्रों को अपलोड करना चुनौती #Uploading15LakhFormsInFiveDaysIsAChallenge. #VaranasiLiveNews
