UPESSC : नई उम्मीदों के साथ आज खुलेगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, छह जनवरी को होगी आयोग की बैठक
नए साल में ढेरों उम्मीदों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बृहस्पतिवार को खुलेगा। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के अध्यक्ष बनाए जाने से प्रतियोगियों में पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ नई के लिए भी विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीदें हैं। प्रशांत कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद 23 दिसंबर को पहली बैठक हुई थी। बैठक में भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। कई अन्य अहम निर्णय भी लिए गए थे। इसके बाद 25 दिसंबर से शीतावकाश हो गया। अब शीतावकाश के बाद नए वर्ष में बृहस्पतिवार को आयोग खुलेगा। इसके बाद नए साल के पहले मंगलवार यानि छह जनवरी को आयोग की बैठक होगी। इस बैठक के साथ ही वर्षों से लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। टीजीटी-पीजीटी शिक्षक के करीब 30 हजार पदों पर भर्ती के आसार शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से पीजीटी के 624 और टीजीटी के 4163 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। नए वर्ष में इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार से अधिक पदों का विवरण तैयार किया गया है। ऐसे में नए साल में इन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
#CityStates #Prayagraj #UppscNews #PrashantKumarIps #DgpUpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 20:42 IST
UPESSC : नई उम्मीदों के साथ आज खुलेगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, छह जनवरी को होगी आयोग की बैठक #CityStates #Prayagraj #UppscNews #PrashantKumarIps #DgpUpPolice #VaranasiLiveNews
