Dehradun News: शीतकालीन पर्यटन के लिए यूपीसीएल की पहल, पर्यटन स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपीसीएल ने पर्यटन स्थलों पर आपूर्ति संबंधी निर्देश जारी किएअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। प्रदेश में चल रहे शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यूपीसीएल ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति की पहल की है। यूपीसीएल प्रबंधन ने शनिवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि शीतकालीन अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को निर्देश दिया है कि शीतकालीन अवधि में मसूरी, औली, धनौल्टी, चकराता, लैंसडोन, ज्योतिर्मठ, बदरीनाथ एवं केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल, हर्षिल, मुखबा, सांकरी, लाखामंडल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, धारचूला, अस्कोट, अल्मोड़ा, बागेश्वर, कौसानी, मुक्तेश्वर, नैनीताल, भीमताल, सातताल, रानीखेत, द्वाराहाट, ऋषिकेश, हरिद्वार, देवप्रयाग, टिहरी, चंबा, उत्तरकाशी, गंगोत्री शीतकालीन प्रवास क्षेत्र, यमुनोत्री शीतकालीन क्षेत्र और राजाजी नेशनल पार्क सहित राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थाटन स्थलों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित सभी 33 केवी उपसंस्थानों, 11 केवी फीडरों, एचटी-एलटी लाइनों एवं स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम का नियमित एवं दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है। बर्फबारी एवं प्रतिकूल मौसम की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रिजर्व, इन्सुलेटेड कंडक्टर्स और स्नो-रेडी विद्युत अवसंरचना को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ किया गया है। आकस्मिक परिस्थितियों से त्वरित निपटान के लिए कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य आवश्यक सामग्री की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी अधीक्षण अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में उपसंस्थानों एवं फीडरों का सघन निरीक्षण करने और संपूर्ण फील्ड टीम को हाई-अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्काडा आधारित निगरानी, डिजिटल शिकायत निवारण प्रणाली, आधुनिक संसाधनों से बिजली आपूर्ति को सशक्त बनाया जा रहा है।
#UPCL'sInitiativeForWinterTourism #UninterruptedPowerSupplyAtTouristDestinations #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:52 IST
Dehradun News: शीतकालीन पर्यटन के लिए यूपीसीएल की पहल, पर्यटन स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति #UPCL'sInitiativeForWinterTourism #UninterruptedPowerSupplyAtTouristDestinations #VaranasiLiveNews
