UP Weather: आज से ढीले होंगे पछुआ के तेवर, धूप खिलने से गलन घटी... 9 से 11 जनवरी तक रहेगी थोड़ी राहत

यूपी में ठंड और गलन से परेशान लोगों को कुछ दिनों के लिए थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी की है। वहीं, शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। इसके पहले, बृहस्पतिवार को कई इलाकों में दोपहर में गुनगुनी धूप खिली लेकिन गलन भरी सर्द पछुआ ने लोगों को असहज किया। 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सोनभद्र प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बरेली और गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई। ये भी पढ़ें - असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: बड़े अफसरों तक पहुंची पेपर लीक मामले की आंच, गोपनीय सहायक के संबंध बड़े अफसरों से ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस में बढ़ेगी महिलाओं की ताकत, 50 हजार से अधिक होगी इनकी संख्या मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में सक्रिय विक्षोभ के असर से 9 से 11 जनवरी के बीच दिन व रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त की संभावना है। इस दौरान पछुआ अपेक्षाकृत कम ठंडी होगी। शुक्रवार से अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में कहीं भी अति घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी नहीं है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 9 से 11 जनवरी के बीच दिन व रात के तापमान में बढ़त से प्रदेश में ठंड और कोहरे से आंशिक राहत के संकेत हैं। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 12 जनवरी से दोबारा पारे में गिरावट के साथ मौसम फिर से करवट लेगा।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #WeatherInLucknow #WeatherInUttarPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: आज से ढीले होंगे पछुआ के तेवर, धूप खिलने से गलन घटी... 9 से 11 जनवरी तक रहेगी थोड़ी राहत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #WeatherInLucknow #WeatherInUttarPradesh #VaranasiLiveNews