Varanasi Weather: 4.8 से 11.6 डिग्री के बीच रहा पारा, 56 साल में पांचवीं बार इतना ठिठुरा बनारस; जानें अपडेट

1969 के बाद 56 साल में बनारस इतनी ठंडी झेल रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से 9.5 डिग्री नीचे, महज 11.6 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम पारा सामान्य से 3.6 डिग्री कम, 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इस सीजन में बृहस्पतिवार को बनारस में सबसे ठंडा दिन और सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। दोपहर की धूप के बाद अचानक उठते कोहरे को देखकर लोग हैरान रह गए। शाम 5 बजे से पहले ही अंधेरा छा गया। अचानक शुरू हुई ठिठुरन ने लोगों को चौंका दिया और यह मौसम चर्चा का विषय बन गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में चौथा सबसे ठंडा दिन और दूसरी सबसे ठंडी रात बनारस की रही। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1969 के बाद जनवरी में यह पांचवीं बार है जब पारा 11.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। इससे पहले चार बार: 2024 में दिन का तापमान 11.4 डिग्री, 2011 में 10.8 डिग्री, 2004 में 10.6 डिग्री और 2003 में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। डॉ. सिंह ने बताया कि शुक्रवार से ठंड कम होने की संभावना है। पंजाब के आसपास पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। 11 जनवरी तक धूप का आनंद लेने को मिल सकता है।

#CityStates #Varanasi #FogAlertInUp #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: 4.8 से 11.6 डिग्री के बीच रहा पारा, 56 साल में पांचवीं बार इतना ठिठुरा बनारस; जानें अपडेट #CityStates #Varanasi #FogAlertInUp #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews