UP Weather: यूपी में ठंड से ठिठुरे लोग.... दृश्यता शून्य, अभी और कंपाएगी सर्दी; 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का भी असर बना रहा। कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य पर पहुंच गई। कई अन्य जिलों में दृश्यता 100 मीटर से कम दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी और फतेहपुर में 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की गिरावट के साथ ठंड और सताएगी। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई जगह घने कोहरे के चलते लोग ठंड से कांपते नजर आए। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, सोमवार सुबह कानपुर में शून्य दृश्यता के साथ ही आगरा में दृश्यता 30 मीटर, अलीगढ़ और मेरठ में 40 मीटर, हरदोई में 60 मीटर, फतेहपुर में 70 मीटर और बिजनौर व नजीबाबाद में 80 मीटर दर्ज की गई। बुलंदशहर और हरदोई में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और मेरठ में 8.6 डिग्री रहा।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpWeather #UpWeatherToday #UpWeatherForecast #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: यूपी में ठंड से ठिठुरे लोग.... दृश्यता शून्य, अभी और कंपाएगी सर्दी; 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpWeather #UpWeatherToday #UpWeatherForecast #VaranasiLiveNews