UP Weather: चटख धूप के बाद भी गलन बरकरार, लुढ़का पारा; कोहरे के कारण दो घंटे विलंब से पहुंची कैफियत डाउन

UP Weather News: जिले में मौसम परिवर्तन के चलते अलसुबह ही धूप निकल रही है। लगातार तीसरे दिन मौसम खुलने के बावजूद गलन बरकरार रही। पूरे दिन चटख धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा के चलने से अधिकतम में 1.3 डिग्री तो न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। धूप निकलने पर लोग पार्कों में घूमते मिले। वहीं बच्चे खेलते नजर आए। इस वर्ष जिले में शीतलहर चलने से लंबे समय से ठंड के कारण घरों में दुबके रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों के लिए दिन राहत भरा रहा। धूप के बावजूद घरों और कमरों में नमी और गलन बनी रही, जिससे पूरी तरह से ठंड से राहत नहीं मिल सकी। शाम होते ही गलन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में कोहरे की तीव्रता में कमी आने और ठंड से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.4 और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

#CityStates #Azamgarh #Varanasi #UpWeatherNews #AzamgarhNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: चटख धूप के बाद भी गलन बरकरार, लुढ़का पारा; कोहरे के कारण दो घंटे विलंब से पहुंची कैफियत डाउन #CityStates #Azamgarh #Varanasi #UpWeatherNews #AzamgarhNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews