UP: विवाद के बाद चौकीदार ने दंपती को बेरहमी से पीटा, पति की मौत, पत्नी की हातल गंभीर
शिवली थाना क्षेत्र के बसौसी स्थित एक इंटर कॉलेज के चौकीदार व उसकी पत्नी ने स्कूल के बाहर झोपड़ी डालकर रह रहे दंपती से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना के बाद पीड़ित सीएचसी में इलाज कराने के बाद घर वापस पहुंचे तो आरोपियों ने अपने अन्य साथी को बुलाकर दंपती पर लाठी-डंडों से दोबारा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पति की हैलट कानपुर में मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। मलिकपुर निवासी देवकीनंदन पासवान (50) बन्नापुर स्थित एक स्कूल के सामने झोपड़ी डालकर परिजन के साथ रहते थे। बेटी गोमती ने बताया कि स्कूल का चौकीदार गोविंद आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज करता था। रविवार शाम को भी चौकीदार गाली-गलौज कर रहा था तो पिता ने उसको रोका तो आरोपी व उसकी पत्नी संगम ने उसके पिता देवकीनंदन, मां ममता के साथ मारपीट कर दी। इस पर उसने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन माता- पिता की हालत बिगड़ती देख वह निजी वाहन ने उनको सीएचसी शिवली ले गई। उपचार करवाने के बाद लौटने पर आरोपी गोविंद, उसकी पत्नी संगम ने कुछ अन्य लोग मौके पर बुला लिए। आरोपियों ने रात में करीब 11:30 बजे आग ताप रहे पिता के ऊपर लाठी- डंडे व हथौड़ी से हमला कर दिया। बचाने पहुंची मां ममता को भी आरोपियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। परिजन घायलों को दोबारा सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने दोनों लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उनको हैलट कानपुर नगर रेफर कर दिया। हैलट में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। जबकि मां की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। देवकीनंदन की मौत पर बेटी गोमती, बिट्टो, बेटा सूरज व परिजन रो- रोकर बेहाल हैं। गोमती ने बताया कि पहले माता- पिता मलिकपुर में ही रहते थे। भाई सूरज की शादी के बाद वह मां ममता, बहन बिट्टो के साथ स्कूल के सामने झोपड़ी रख कर रह रहे थे। जबकि भाई व भाभी गांव के मकान में रहते हैं।
#CityStates #Kanpur #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 18:57 IST
UP: विवाद के बाद चौकीदार ने दंपती को बेरहमी से पीटा, पति की मौत, पत्नी की हातल गंभीर #CityStates #Kanpur #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #VaranasiLiveNews
