UP: यूपी के सभी बूथों पर पढ़ी जा रही मतदाता सूची, निर्वाचन अधिकारी की अपील - नाम न मिलने पर इस तरह जुड़वाएं
यूपी में एसआईआर की प्रक्रिया के बाद कच्ची मतदाता सूची जारी कर दी गई जिसके बाद आज रविवार को प्रदेश के सभी बूथों पर उस बूथ से संबंधित मतदाताओं के नाम पढ़े जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से सूची में अपना नाम चेक करने की अपील की है साथ ही यह भी कहा है कि नाम न होने पर बीएलओ को आवेदन देकर या फिर ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी है। ये भी पढ़ें - प्रदेश में ढाई करोड़ से ज्यादा और मतदाताओं को नोटिस देने की तैयारी, कल पढ़ी जाएगी मतदाता सूची ये भी पढ़ें - यूपी में आरटीई: अनाथ बच्चों को भी मिलेगा अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका, बढ़ेगी विद्यालयों की भी संख्या मतदाता बीएलओ को फॉर्म 6 भरकर जमकर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ceouttarpradesh.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SirInUttarPradesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 13:41 IST
UP: यूपी के सभी बूथों पर पढ़ी जा रही मतदाता सूची, निर्वाचन अधिकारी की अपील - नाम न मिलने पर इस तरह जुड़वाएं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SirInUttarPradesh #VaranasiLiveNews
