यूपी: बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल पर कल आएगा फैसला, दुर्गा विसर्जन के दौरान भड़के थे दंगे

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के उल्लास के बीच कत्लकोहरामऔर फिर उपद्रव के बाद आज फैसले की घड़ी है। न्यायाधीश चर्चित रामगोपाल हत्याकांड के 11 दोषियों को सजा सुनाएंगे। सभी की नजर फैसले पर है। पीड़ित परिजन जघन्य हत्या में फांसी की उम्मीद लगाए हैं। कानूनी जानकारों के अनुसार कुछ दोषियों को उम्रकैद की भी सजा हो सकती है। फिलहाल चर्चित घटनाक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय के साथ ही महराजगंज क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। मामला 13 अक्तूबर 2024 का है। रामगोपाल हत्याकांड के अब 14 महीने पूरे होने वाले हैं। यह वही घटनाक्रम है, जिसने दशहरे जैसे पावन पर्व पर पूरे जिले को हिंसा की आग में झोंक दिया था। पीएसी तैनात हुई, रैपिड एक्शन फोर्स को उतारा गया। डीएम-एसपी खुद डटीं। इसके बाद भी हालात नियंत्रित नहीं हुए। मुख्यमंत्री योगी ने हस्तक्षेप किया और यूपी एटीएस चीफ अमिताभ यश को जिम्मेदारी सौंपी, तब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने शुरू हुए। 13 अक्तूबर का जिक्र करते ही रामगोपाल की मां मुन्नी देवी टूट जाती हैं। कुछ बोलती नहींआखों से आंसू फूट पड़ते हैं। सिसकियों के बीच बेटे का नाम लेती रहती हैं। पत्नी रोली मिश्रा की आंखें न्याय के इंतजार में पथरा गई हैं। बेटे की हत्या के बाद से ही पिता कैलाश नाथ मिश्र की तबीयत खराब चल रही है। पिता अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सांस लेने में तकलीफ है। बड़े बेटे हरमिलन मिश्र उनकी देखभाल में जुटे हैं। रामगोपाल की हत्या के बाद हरमिलन ही परिवार का सहारा हैं। पिता कहते हैं कि फैसले की घड़ी आ गई है। लंबी लड़ाई को दिशा मिली है। वह कहते हैं कि अंतिम सजा तय होने के बाद ही न्याय पूरा माना जाएगा। न्यायालय पर भरोसा है। ग्रामीण भी फैसले को लेकर उत्सुक हैं। सभी चाहते हैं कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महराजगंज क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। हमारी कोशिश है कि किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति न बन सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अदालत के फैसले के बाद किसी पक्ष की ओर से अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी।

#CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichViolence #RamGopalMishra #MurderOfRamGopalMishra #VerdictOnRamGopalMishra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल पर कल आएगा फैसला, दुर्गा विसर्जन के दौरान भड़के थे दंगे #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichViolence #RamGopalMishra #MurderOfRamGopalMishra #VerdictOnRamGopalMishra #VaranasiLiveNews