यूपी: विधानसभा में आज हंगामे के आसार, सीएम योगी बोले-पूरी तैयारी से आएं मंत्री और विधायक; डटकर दें जवाब
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में विपक्ष के हमलाें से निपटने के लिए भाजपा ने भी पुख्ता रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी से सदनों में आने को कहा है। सीएम ने कहा कि दोनों सदनों में विपक्ष के हर सवाल का जवाब पूरी दमदारी से देने के लिए मंत्रियों की तैयारी पूरी होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि विपक्ष के गलत आरोपों का भी शालीनता से और तथ्यों पर आधारित जवाब दिया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि सोमवार को दोनों सदनों में अनुपूरक अनुदान मांगें पेश की जाएंगी। इस मौके पर सभी विधायक सदन में अपनी मौजदूगी सुनिश्चित करें। सरकार ने वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर विधानसभा में विशेष चर्चा कराने का फैसला किया है। इस समय भी सभी विधायक सदन में मौजूद रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदेमातरम राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा विषय है। इसके लिए गंभीरता से तैयारी करके सदन में मौजूद रहें। सीएम ने कहा कि विपक्ष सदन में वंदेमातरम् पर चर्चा के रुख को दूसरी तरफ मोड़ने का भी प्रयास कर सकता है। इससे भटकना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई सदस्य सदन में ऐसा बयान न दें, जिसकी वजह से सरकार या पार्टी की स्थिति असहज हो। कैबिनेट बैठक आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। निवेश और विभिन्न विकासपरक योजनाओं संबंधी प्रस्तावों पर भी विचार होगा।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpAssembly #AssemblyMeeting #HouseInUp #YogiAdityanath #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 07:08 IST
यूपी: विधानसभा में आज हंगामे के आसार, सीएम योगी बोले-पूरी तैयारी से आएं मंत्री और विधायक; डटकर दें जवाब #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpAssembly #AssemblyMeeting #HouseInUp #YogiAdityanath #VaranasiLiveNews
