Chamba News: चिट्टे की सूचना देने पर 10 लाख तक का इनाम

सिहुंता (चंबा)। चिट्टे की खरीद-फरोख्त करने वालों पर सरकार सख्त हो चुकी है। इसी क्रम में 2 ग्राम चिट्टे की सूचना देने पर पर 10,000 रुपये, 5 ग्राम की सूचना पर 25,000 रुपये, 25 ग्राम तक की सूचना पर 50,000 और 1 किलो की सूचना पर 5,00,000 रुपये वे 1 किलो से अधिक की सूचना पर 10,00,000 लाख तक इनाम देने की सरकार ने घोषणा की है। प्रदेश, जिला और गांवों में पांव फैला रहा चिट्टे के कारोबार में संलिप्त लोगों की चेन तोड़ने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर सरकार पूरी तरह से बचनवद्ध है। चंबा जिला की अति प्रभावित हटली पंचायत कार्यालय में नशा निवारण समिति की बैठक ग्राम पंचायत हटली के अध्यक्ष किशोरी लाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नशा निवारण के ऊपर चर्चा की गई।नशा निवारण समिति हटली को पूर्ण रूप से सक्रिय करने के लिए सभी सदस्यों से नशे के खिलाफ हर प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान करने की बात कही गई। साथ ही संवेदनशील क्षेत्र जहां युवकों द्वारा नशे का इस्तेमाल किया जाता हो, की सूचना देने का आह्नवान किया गया।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चिट्टे की सूचना देने पर 10 लाख तक का इनाम #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews