UP: लव जिहाद करने वालों को मिट्टी में मिला देंगे... महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दिया बयान
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि लव जिहाद हिंदू महिलाओं के साथ एक खेल है। ऐसा करने वालों को हम मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। मैं खुद सीएम साहब को पूरे मामले के बारे में बता चुकी हूं। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया व लव जिहाद जैसी घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से की है। ये दुर्भाग्य है कि हमारे देश में लव जिहाद जैसी घटना बेटियों के साथ होती है। ये भी पढ़ें - "कोडिन वालों पर जब बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं" सीएम योगी ने कफ सिरप कांड पर दिया जवाब, बोले - एक भी मौत नहीं हुई ये भी पढ़ें - बालक को दूध पिला रही मां की गोद से मासूम को छीन ले गया भेड़िया, चीत्कार उठी महिला; नहीं चला पता हम डॉ रमीज मलिक और उसके साथ लव जिहाद में शामिल लोगों को गिरफ्तार करवाएंगे। एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अभी पीड़िता डरी हुई है वो महिला आयोग आई है। मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी। जो लोग लव जिहाद मामले में रेजिडेंट डॉक्टर मलिक के साथ शामिल हैं। उनको भी सजा होगी। उन्होंने बताया कि डॉ मलिक की पहले भी शादी हो चुकीं थी। पहली शादी भी एक हिन्दू महिला से हुई थी। उसका भी धर्म परिवर्तन कराया गया था। एक बार फिर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। मामले में केजीएमयू के प्रॉक्टर से भी शिकायत की गई है।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #AparnaYadav #UttarPradeshRajyaMahilaAyog #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:10 IST
UP: लव जिहाद करने वालों को मिट्टी में मिला देंगे... महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दिया बयान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #AparnaYadav #UttarPradeshRajyaMahilaAyog #VaranasiLiveNews
